Realmi के P सिरीज का नेक्स्ट जनरेशन फोन Realmi P3 Ultra और Realmi P3 अगले हफ्ते 19 मार्च, 12 PM को लाँच हो रहे है। इस बार P सिरीज मे आपको All-Raound Midiatek Dimensity Chipset मिलता 6000mah taitn Battery है, Sony Camera, Slimmest Cqud-Curved Display, Segment Largest VC Colling और 3 टाईप के कलर ऑप्शन में ओरियन रेड, नेप्च्यून ब्लू और लूनर व्हाइट टाईप मिलते है।
Realmi P3 Ultra or Realmi P3 Launch Date in India रियलमी ने अपने ऑफिशियल साईट पे फोन का टिझर लाईव्ह कर दिया है। जिसमे 19th मार्च, 12 PM का समय बताया गया हैं। Realmi ने फोन के फीचर्स को Realmi की ऑफिशियल वेबसाईट पर टिज कर दिया है। फोन Lunar Dark डिझाइन मे आएगा।
Realmi P3 Ultra डिझाइन
रिअलमी ने नेक्स्ट जनरेशन Realmi P3 Ultra और Realmi P3 के डिझाइन को Official website पर टिज कर दि है। Realmi इस फोन के जरिये सेगमेंट का सबसे हाई परफॉरमेंस सेंट्रिक का बेंचमार्क बना सकता है। Realmi P3 Ultra में ग्लो-इन डार्क लूनर डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन में चांद की मिट्टी का टेक्स्चर रियर पैनल पर देखने को मिलेगा। इससे युजर्स को चांद को देखने जेसी फिलिंग आएगी।
Display
Realmi P3 Ultra का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.83 इंच 1.5K Quad-Curved AMOLED माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले है। जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2500Hz टच सैंपलिंग रेट और AI-आधारित आई-प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इस का Touch Response बहोत फास्ट है। इसमें 2500Hz की Touch Sampling Rate दि गई है।
Camera
कैमरा में आपको ड्युअल कैमरा सेटअप दे रखा है। 4K 60FPS Sony कैमरा देखने को मिलनेवाला है। दुसरा 8 MP का Ultrawind Camera हो सकता है और फ्रंट में 32 MP का Ultrawind CMOS सेन्सर कैमरा दिया जा सकता है।
Performance
Pro Gaming के साथ Performance चाहिए इसीलिए तो ये फोन जाना जाता है। इस में गेमिंग के लिए Ultra Gaming मोड, व्हॉइस चेंजर और कई बेहतरीन फीचर्स इसके अलावा यह फोन 144 हर्ड्स गेमिंग को भी सपोर्ट करता है। Realmi ने हिटिंग को भी काफी कम कर दिया है इस में Segments Largest VC Colling Stay cool, Stay Ached 6050mm² दिया हैं।
इसके इतने विनिंग रेट के पीछे इसका World Debts Dimensity 8350 Ultra चीपसेट दिया गया है। इसमें बैटरी आपको 6,000mah की दी है उसके साथ USB Type-C 84W का फास्ट चार्जर दिया है। 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, NavIC, GNSS, QZSS जेसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा