Motorola Edge 60 Fusion Launch हुआ जिसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। यह देश का पहला फोन है जो MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करता है। जहां इसने बेहतरीन मूल्य प्रस्ताव के कारण इसने लोगो के बीच भारी रुचि पैदा की है। इसके बाद इसके 2nd virgin के मेजर कॉस्मेटिक डिझाइन प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं फोन 512GB स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग के लिए 68W…
Motorola Edge 60 Launch के बारे में टेक जगत की Motorola कंपनी जल्द ही अपने एज सिरीज के Motorola Edge 60 को लॉन्च करने की तयारी में है। इस स्मार्टफोन की प्रोफेशनल फोटो और स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हूए है। जिससे पता चलता है मोटरोला इस फोन को लॉन्च करने की तयारी मे जुडी हुई है। Motorola Edge 60 लॉन्च के बारे में अभी तक जानकारी सामने नही आई है।
Motorola Edge 60 डिजाइन (लीक)
YTECHB के रिपोर्ट के अंतर्गत लीक में शेअर डिजाइन रेंडर के अनुसार मोटोरोला ऐज 60 5जी फोन blue और green कलर में नजर आया है। इसकी डिजाइन काफी हद तक ऐज 60 फ्यूजन जेसी ही लग रही है। रिपोर्ट me पाया हे फोन 3D सिलिकॉन वेगन लेदर फिनिश के साथ आएगा। फ्रंट पर राउंड ऐज वाली पंच होल स्क्रीन दी गई है और बैक पर लैदर फिनिश वाला पैनल मौजूद है। फोन का रियर कैमरा सेटअप उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में लगाया गया है ट्रिपल सेटअप और एलईडी लाईट है।
मोटोरोला ऐज 60 को लेकर कहा जा रहा है स्लिम युनिफॉर्म बेजेल्स के साथ क्वाड कर्वड डिस्प्ले, पावर बटन और वोल्युम रोकर फोन के राईट साइड में दिए है।
Motorola Edge 60 Specifications (लीक)
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.67-inch OLED, 1.5K (1220 x 2712), curved-edge |
Processor | 2.5GHz chip |
RAM Options | 6GB / 8GB / 12GB / 16GB |
Storage Options | 128GB / 256GB / 512GB / 1TB |
Battery | 5,335mAh (rated), ~5,500mAh (typical) |
Front Camera | 50MP |
Rear Camera Setup | 50MP + 10MP + 50MP (3x optical zoom) |
Fingerprint Scanner | In-screen |
Dimensions | 161.2 x 73.08 x 7.95 mm |
Weight | 180.4 grams |
स्क्रीन : मोटोरोला ऐज 60 5जी फोन 1220 x 2712 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की 1.5k एमोलेड डिस्प्ले होणे वाली हे। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4500निट्स ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नालॉजी का सपोर्ट मिलता सकता है।
परफॉर्मेंस : Edge 60 मीडियाटेक डायमेन्शन 7400 SoC chip प्रोसेसर हो सकता है। फोन की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता बेहतरीन है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला Sony का 50 मेगापिक्सल LYT700C मेन सेंसर, 13 मेगापिक्सल Ultra wide + Macro लेंस शूटर और थर्ड 3-इन-1 लाइट सेंसर शामील हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोटोरोला मोबाइल 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में मी Ai सूट फीचर को सपोर्ट करने के बाद कही गयी है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटोरोला ऐज 60 5जी फोन में तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोटोरोला के 5जी फोन में 65वॉट टर्बोफास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। फोन IP68 और IP69 डस्ट वॉटर रेसिस्टंट के साथ आता है।
स्टोरेज: 8GB और 12GB LPDDRX4 के साथ मोटोरोला एज 60 5जी में 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन है।