iQOO Neo 10R सेगमेंट का मोस्ट पॉवरफुल फोन आ चुका है

Much Aveted फोन iQOO का Neo 10R आ चुका है। iQOO की Neo सिरीज परफॉर्मन्स के लीए जानी जाती है। इस बार iQOO Neo 10R मे इस सेगमेंट का मोस्ट पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है। एक नया डिझाइन, 1.5k रिजोल्यूशन वाला ब्युटीफूल AMOLED डिस्प्ले है Sony कैमरा साथ ही एक बडी बैटरी यह सारी चीजे आपको ₹25000 के अंदर मिल रही है। अभी बात करते है इस फोन के बारें में 

फोन ड्युअल टोन डिझाईन के साथ इसके दो कलर  MoonKnight Titanium और Raging Blue कलर ऑप्शन्स के साथ आता है। फोन में 1.5K रिजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। iQOO Neo 10R में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 5G प्रोसेसर दे रखा है। 6400mah की बैटरी होन बाद भी iQOO ने फोन काफी स्लिम 7.98MM Thikness के साथ बनाया है। फोन का वेट 196 gm है।

iQOO Neo 10R

iQOO Neo 10R Performance

Pro Gaming के साथ Performance चाहिए इसीलिए तो ये फोन जाना जाता है। इस में गेमिंग के लिए Ultra Gaming मोड, व्हॉइस चेंजर और कई बेहतरीन फीचर्स इसके अलावा यह फोन 144 हर्ड्स गेमिंग को भी सपोर्ट करता है। iQOO ने हिटिंग को भी काफी कम कर दिया है इस में 6043mm Vapour Chamber दिया हैं। इस का Touch Response बोहोत फास्ट है इस में 2.000Hz की Touch Sampling Rate दी गई है।

इसके इतने विनिंग रेट के पीछे इसका Qualcomm का Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) चीपसेट दिया गया है। इसमें बैटरी आपको 6,400mah की दी है उसके साथ USB Type-C 84W का फास्ट चार्जर दिया है। 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, NavIC, GNSS, QZSS जेसे फीचर्स दिए गए हैं 

Display

iQOO Neo 10R का डिस्प्ले HDR Sertifid हे You Tube पे आप 2160p60 HDR पे व्हिडिओ प्ले कर सकते हो। 3840Hz PWM Dimming और 4500 Nits की Local Pick Braitnes आपको दे रखी है। Schott Xensation UP की स्क्रीन प्रोटेक्शन दि गई है। 6.78-इंच (1,260 x 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट जनरेट करते है।

Camera

कैमरा में आपको ड्युअल कैमरा सेटअप दिया हैं 50MP Sony IMX 882 OIS Proteit Camera, 8MP Ultrawind Camera और फ्रंट मी आपको 32MP का CMOS सेंसर Camera दिया है।

Stoteg

तीन व्हेरिएंट में आपको ये फोन मिलेगा एक है RAM 8GB/12GB (LPPDR5)× मिलेगा ROM UFS 3.1 for 128GB/ UFS 4.1 for 256GB स्टोरेज टाईप मिलेगा।

Price

फोन की प्री-बुकिंग 11 मार्च शाम 5:00 बजे से शुरू होगी। तीन व्हेरिएंट में आपको ये फोन मिलेगा 8GB + 128GB व्हेरिएंट के लिए 24,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 26,999 रुपये है। वहीं, फोन के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।

Leave a Comment

Index